लखना/बकेवर:- दीपावली का पर्व दो दिन का होने के चलते लोग भारी ऊहापोह की स्थित में रहे।
अधिकांश लोगों ने लखना आदर्श नगर मुहाल निवासी सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विजय वहादुर यादव परसौली बाले के अनुसार कल रात 7 बजे से 8.30 बजे तक पूजन करने के उपरान्त जमकर पटाखा फोड़े साथ ही कुछ लोग कल दीपावली मनायेंगे।
अब हिन्दू धर्म का हर त्यौहार दो दिवसीय होता जा रहा है। जिससे त्यौहारों की रौनक बिलुप्त होती जा रही है।
कल भी खासा उत्साह लोगों में नजर नहीं आया।