इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज सीट जीतने के बाद आज पहली बार अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे।लोकसभा सीट जीतने के बाद अपने पिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर लिया आशीर्वाद।
उनके साथ यूपी पश्चिम के बड़े सपा नेता आशु मलिक ने भी नेता जी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज सैफई सपा कार्यालय पर मैनपुरी जनपद के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ताओं को बुलाकर एक मीटिंग ली।
कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव अब करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे। और चाचा शिवपाल सिंह यादव को बड़ी जिम्मेदारी के रूप में नेता प्रतिपक्ष बना सकते हैं।