Tuesday, July 8, 2025

बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This

भरथना- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी में बीती शाम एक नावालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले नामजद अभियुक्त को भरथना पुलिस ने घटना के मात्र 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में भरथना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मासूम के दुष्कर्मी को गिरफ्तार किया है।

घटना के अनुसार बीती रविवार की शाम सैफई थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी महिला द्वारा भरथना पुलिस को लिखित तहरीर देकर सूचना दी गई थी कि उसकी मासूम नाबालिग पुत्री को ग्राम मल्हौसी निवासी अखिलेश कुमार पुत्र नवीन कुमार निवासी ग्राम मल्हौसी थाना भरथना बहला फुसलाकर खेत में ले गया और वहाँ जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। सूचना पर तत्काल थाना भरथना पर मु0अ0सं0 79/2024 धारा 376एबी भादवि0 व 5एम/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत कर नामजद अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। जिसके चलते और आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मंे सोमवार की सुबह भरथना पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 79/24 से संबंधित अभियुक्त बनामई मोड़ पर खड़ा है। सूचना पर तत्काल थाना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अखिलेश कुमार को बनामई मोड़ से समय सुबह 8.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले नामजद अभियुक्त को घटना के मात्र 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजने पर प्रभारी निरीक्षक भरथना देवेन्द्र सिंह, निरीक्षक अपराध नरेन्द्र कुमार मिश्र, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 मानसिंह का उत्साहवर्धन किया है।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स