चकरनगर/इटावा। बीते दिवस थाना क्षेत्र बकेवर अंतर्गत चौकी लखना में बस स्टैंड के पास तिराहा कस्बा लखना में एक मकान का ताला तोड़कर चोरी किए जाने की खबर प्राप्त हुई है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बकेवर की चौकी लखना स्थित बस स्टैंड तिराहा के पास तृप्ति शर्मा पत्नी रमेश कुमार के घर ताला तोड़कर चोरी की गई है जिसकी सूचना संबंधित चौकी प्रभारी को दे दी गई है सूचना प्राप्त करते ही चौकी प्रभारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित से तहरीर देने के लिए कहा की जो नुकसान हुआ है उसकी तहरीर बनाकर उपलब्ध कराई जाए ताकि विधिक कार्यवाही की जा सके। तृप्ति शर्मा ने अपने दिए प्रार्थना पत्र में यह उजागर किया है कि वह किराए के मकान में रहतीं हैं दिनांक 21/12/ 23 को अपने मकान में ताला डालकर पिता के घर चली गई थी, जब लौट कर आई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर से चांदी की पायल तीन जोड़ी वजन करीब ढाई सौ ग्राम, सोने की चैन 3 त़ोला, एक लेडिस अंगूठी कीमत लगभग 16000, एक पीतल की बाल्टी, व ₹10000 चोरी हो गए।