प्रेम कुमार शाक्य
जसवंतनगर। नगर के रेलमंडी में स्थित मुख्य डाकघर में कामकाज ठप पड़ा हुआ है। इससे उसके खाताधारक न तो राशि जमा करा पा रहे हैं और न निकासी। कुछ डाक वितरण का काम तो चल रहा हैं। लेकिन सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाएं भी बंद पड़ी है। स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही है। इससे ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है।
बताया जा रहा है कि इस डाकघर में गत 4 जून की रात को चोरों ने एक जंगला काटकर डाकघर से कंप्यूटर, नरुपये गिनने की मशीन, प्रिंटर आदि चोरी कर लिए थे। लेकिन पुलिस ने दिन बाद ही चोरी में शामिल 6 जून को चोरों को मय समान के साथ गिरफ्तार किया था। चोरी गया समान मिल जाने के बावजूद भी इस डाकघर में डाक विभाग से जुड़ी सेवाएं सवा महीने बाद भी पूर्ण रूप से आरम्भ नहीं हुई हैं। बताया ये जाता है कि चोरी की घटना के घट जाने के बाद डाक विभाग ने बरामद हुए कंप्यूटरों को यहां भेजा और न ही नए कंप्यूटर भेजकर सेवाएं बहाल की। बल्कि पोस्टमास्टर मुकेश कुमार और चक्रपाणि का जून माह में तबादला करने के बाद दूसरे लोग भी नहीं भेजे।
तीन कर्मियों की उपस्थिति में केवल डाक बांटने,चढ़ाने के काम करने में उपयोग हो रहा है। कुशल कर्मचारियों और कम्प्यूटर सिस्टम न होने से पूरी तरह कार्य नियमित नहीं हो पा रहा है। इस परेशानी के चलते ग्राहक जिसका पैसा और बचत खाते, एफडी आदि जमा है। वह चाह कर भी निकासी नहीं कर पा रहे हैं। ग्राहक समय बर्बाद करते हुए परेशान हैं।