इटावा-विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ अधिकारी व समाजसेवी सड़क पर उतरे और वाहनों से कार्यालय ना जाकर सुबह पैदल अपने कार्यालय पहुंचे तथा दूसरे लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही पौधारोपण भी किया गया। पर्यावरण छात्र संसद में पारित प्रस्ताव के अनुरूप अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में यह काफिला अधिकारियों के आवास से चलकर कचहरी तक पहुंचा। पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक डॉ कैलाश यादव व संजय सक्सेना के संयोजन में अधिकारी व समाजसेवी कचहरी तक पैदल सड़कों पर उतरे। उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव , जल संरक्षक निर्मल सिंह, स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के सचिव विवेक रंजन गुप्ता , डॉ आशीष दीक्षित तथा बृजेश सक्सेना, भारत विकास परिषद तुलसी के पंकज चौहान अंजू तथा मंजू स्वामी जगपाल आचार्य चंद्रशेखर सहित बड़ी संख्या में लोग इस पैदल मार्च में शामिल हुए।
समाजसेवियों ने पर्यावरण छात्र संसद की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आवास पर पहुंचकर पौधारोपण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा तथा उनकी पत्नी ने पौधे लगाए एसएसपी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए । पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक कैलाश यादव व संजय सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।