Wednesday, December 4, 2024

ओम ब्राह्मण महासभा की इटावा जनपद कमेटी का हुआ विस्तार

Share

ओम ब्राह्मण महासभा की इटावा जनपद कमेटी का हुआ विस्तार  (डॉ.सुशील सम्राट)   इटावा, ओम ब्राह्मण महासभा के क्षेत्रीय कार्यालय मेला ग्राउंड परसूपुरा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित मेजर पाण्डेय की अध्यक्षता में विशेष बैठक आहूत की गई जिसमें समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसमें चारों ओर से विप्रजन उपस्थित हुए तथा समाज व राष्ट हित में जमीनी स्तर पर कार्य करने का सभी ने संकल्प लिया । बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पंडित दीपक त्रिपाठी प्रदेश महासचिव एवं पंडित आलोक तिवारी जिलाध्यक्ष के अनुमोदन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित मेजर पाण्डेय ने पंडित कुलदीप पूते चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंडित शैलेन्द्र चौधरी पृथ्वीपुरा को जिला सचिव एवं पंडित रामकुमार उपाध्याय रतनूपुरा को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने नव मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पंडित कुलदीप चौधरी सहित सभी ने आश्वासन दिया कि समाज हित में चौबीस घंटे अपनी पूरी ताकत के साथ तत्परता से कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक पंडित अरुण कुमार पाण्डेय पंडित राजकुमार शर्मा पंडित रामकिशोर मिश्रा प्रधान नागरी पंडित आलोक तिवारी जिला अध्यक्ष पंडित विपिन अवस्थी चौबिया जिला महासचिव पंडित अवनीश मोनू दीक्षित कोषाध्यक्ष पंडित कुलदीप मिश्रा युवा जिलाध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी उधन्नपुरा पंडित प्रमोद उपाध्याय रतनूपुरा पंडित राहुल दीक्षित पंडित प्रभात चौधरी फ्रैंड्स कालौनी एड अनमोल चौधरी पंडित धर्मेन्द्र त्रिपाठी मंडी डा0गोविन्द त्रिपाठी टकरुपुरा पंडित योगेश दीक्षित ददोरा पंडित अनुराग पाण्डेय आदि कई विप्रजन उपस्थित रहे बैठक का संचालन पंडित राम मिश्रा ने किया।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स