Thursday, December 12, 2024

11 हजार लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की हुई दर्दनाक मौत

Share

भरथना- ड्यूटी पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन की विद्युत लाइन चैक करते समय हाईटेंशन 11 हजार लाइन की चपेट में आकर पोल से जमीन पर गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घर के इकलौते कमाऊ सदस्य लाइनमैन की मौत की सूचना से परिवार में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया। वहीं अन्य सहकर्मी आनन-फानन में अपने साथी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुँचे। जहाँ भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गयी थी।

स्थानीय विद्युत कार्यालय पर संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत सुधीर कुमार, राजीव कुमार, आदेश, मलखान सिंह, शशिवेन्द्र यादव आदि ने बताया कि कस्बा के मुहल्ला श्रेष्ठ नगर में विद्युत लाइन बीते करीब एक सप्ताह से खराब चल रही थी। गुरूवार की दोपहर करीब 03ः30 बजे अवर अभियन्ता हेम सिंह पटेल के निर्देशानुसार मृतक राजेश कुमार उर्फ बण्टू उम्र 33 वर्ष पुत्र महेश चन्द्र निवासी सीपुरा भरथना सहित हम पाँचों लाइनमैनों की टीम उक्त लाइन को चैक करने गई थी और सभी लाइनमैन अपने-अपने प्रयास से लाइन का फाल्ट चैक कर रहे थे। इसी बीच विद्युत पोल पर चढा लाइनमैन राजेश कुमार उर्फ बण्टू हाईटेंशन लाइन 11 हजार की चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से झुलसकर नीचे जमीन पर जा गिरा। जिससे उसका सिर क्षत-विक्षत हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अपने साथी की करेण्ट की चपेट में आने पर अन्य सहकर्मी लाइनमैन आनन-फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुँचे। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवारीजनों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया और सभी स्थानीय अस्पताल की ओर दौड पडे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेजा गया।

ज्ञातव्य होकि मृतक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। मृतक अपने पीछे पत्नी पूजा देवी सहित 9 वर्षीय पुत्र जसवीर कुमार को रोता बिलखता छोड गया है। मृतक बीते करीब 15 वर्षों से बिजली विभाग में कार्य कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, थाना प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज मोहनवीर चौधरी सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, चैयरमैन पुत्र सार्थक यादव छोटू आदि ने घटनास्थल पर पहुँचकर मृतक के परिवारीजनों व अन्य सहकर्मियों से घटना की जानकारी ली।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स