इटावा–सावित्री वट वृक्ष पूजा में कुर्मी समाज के कैंप में शामिल हुई नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति संटू गुप्ता।
कुर्मी समाज के युवाओं ने सावित्री वट अमावस्या के पावन पर्व पर भीषण गर्मी को देखते हुए महिलाओं के लिए पक्के तालाब पर सैकड़ो वर्ष पूर्व पुराने बरगद के पेड़ के समीप बैठने व शीतल जल एवम जूस आदि की उत्तम व्यवस्था करवाई।
इस प्राचीन बरगद पर कुर्मी समाज के अतिरिक्त बहुत दूर-दूर के मोहल्ले से महिलाएं पूजन करने आती हैं,इस मौके पर प्रातः नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति संटू गुप्ता ने कुर्मी समाज के युवाओं के द्वारा बरगद के समीप पूजा के लिए आने वाली महिलाओं की सुविधा हेतु लगाए गए कैंप में पहुंचकर बरगद की पूजा कर रही महिलाओं को पावन पर्व की बधाई देकर,पूजा करने के उपरांत अपने हाथो से महिलाओं को शीतल जल, जूस आदि पिलवाया।इस मौके पर ज्योति संटू गुप्ता ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व पति के दीर्घायु होने के लिए मनाया जाता है।महिलाए पति के दीर्घायु होने के लिए वृत रखती है।आज मैने भी वृत रख पूजा आदि कर अपने पति के दीर्घायु की कामना की है।साथ ही मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए परम पिता से पार्थना करती हू कि वो आपके पतियों को दीर्घायु रखे।इससे पूर्व ज्योति संटू गुप्ता का कुर्मी समाज की महिलाओं द्वारा माल्यार्पण एवम युवाओं द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।इस मौके पर पूर्व सभासद आशीष पटेल,पूर्व सभासद अतुलेश पटेल,पूर्व सभासद सचिन वर्मा,आशीष वर्मा,अमन पटेल,शुभम पटेल,अमित पटेल,प्रमेंद्र पटेल,आलोक पटेल ,शेरू वर्मा सहित महिलाओ में अनूप कुमारी,पूर्व सभासद रुपकिरण वर्मा, अलका वर्मा,अराधना पटेल,साधना वर्मा, अंजली पटेल, प्रीति वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।