इटावा:- शहर के राजकीय रेलवे पुलिस थाना इटावा में काला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। वन विभाग को सूचना देते हुए स्कॉन रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच संजीव चौहान ने साँप को सुरक्षित पकड़ा। संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है जिसे लोग फन वाला काला सांप, नाग व नागराज भी कहते है। प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। इस बचाव अभियान में वन विभाग व जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खरवाल, हैंड कांस्टेबल जगपाल यादव, शैलेंद्र कुमार व सचिन का सहयोग रहा है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।