जसवंतनगर- सहकारी क्रय विक्रय समिति जसवंतनगर की प्रबंध समित पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी समर्थकों का कब्जा हो गया। संचालकों के चुनाव में सभी सपा समर्थक सदस्य न केवल निर्विरोध निर्वाचित हुए,बल्कि सभापति(अध्यक्ष) के रूप में डॉक्टर भुवनेश यादव तथा उप सभापति(उपाध्यक्ष) बारेलाल वघेल को भी निर्विरोध चुन लिया गया।
डॉक्टर भुवनेश यादव ,जो कि पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे बृजेश यादव के पुत्र और अनुज मोंटी यादव के भाई हैं ,पिछले बार भी इस समिति के निर्विरोध सभापति बने थे।
यहां11सदस्यों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुआ था।निर्वाचन अधिकारी देवानंद लाल ने उनके नामांकन की जांच पड़ताल के बाद आज ही सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।