महेवा,इटावा। बकेवर थानस क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात्रि ग्राम निवाड़ीकला में हुई सड़क दुर्घटना में घायल प्रदीप बाजपेई की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की लापवाही को लेकर जमकर हंगामा किया और चिकित्सक की एसडीएम से शिकायत करदी। जिसपर रात्रि में ही मौके पर पहुँचे भरथना उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने परिजनों को सांत्वना देकर सांत करा दिया।
मृतक के भाई ओमप्रकाश बाजपेई ने चिकित्सक द्वारा की गई इलाज में लापरवाही व पीड़ित से अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत करदी। जिसपर भरथना एसडीएम के आदेश पर बकेवर पुलिस ने चिकित्सक के साथ रहने वाले दो प्राइवेट व्यक्तियों को हिरासत में लेलिया,जो नशे के हालर में थे।
आपको बतादें बीती शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे ग्राम निवाड़ीकला के पास दो बाइको की आमने सामने से भिड़ंत में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जिन्हें इलाज के लिए महेवा सीएचसी लेजाया गया था,जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एक चिकित्सक ने इलाज में देरी तो की साथ में लापरवाही भी की, परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि चिकित्सक शराब के नशे में चूर था व इलाज में लापरवाही के चलते उनके भाई प्रदीप बाजपेई की मौत हुई है।
जिससे नाराज परिजनों ने शव को अस्पताल में रखकर हंगामा किया,और भरथना एसडीएम को बुलाने पर अड़ गए।
जिसपर रात्रि में ही करीब 11 बजे एसडीएम कुमार सत्यम जीत,भरथना सी०ओ०विवेक जावला,
बकेवर एसओ बीएस चौहान,अहेरीपुर चौकी प्रभारी गणेश गुप्ता,महेवा चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह दलबल के मौके पर पहुँच गये। भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने पीड़ित के भाई से प्रार्थना पत्र लेकर क्षेत्रीय क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर चौबे व महेवा सीएचसी अधीक्षक डॉ०गौरव त्रिपाठी को दो दिन में घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया।
उधर पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चिकित्सक के साथ रहने वाले दो प्राइवेट व्यक्तियो को हिरासत में लेलिया है।