इटावा। इटावा शहर की गंगा जमुनी की प्रतीक दरगाह हजरत अरशद अली उर्फ माशूक अली वाईस ख्वाजा का तीन दिवसीय पचासवां सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी 13 फरवरी से 15 फरवरी तक फतेहपुर सीकरी के सज्जादानशीन हजरत सूफी कमरुद्दीन मियां लियाकती की सरपरस्ती में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें इटावा के अलावा विभिन्न जनपदों के श्रद्धालु भाग लेंगे।
जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार जुनैद तैमूरी व रईस अहमद ने बताया कि उर्स की शुरुआत 13 फरवरी दिन सोमवार को बाद नमाज फजर कुरान ख्वानी से होगी उसके बाद दरगाह पर चादरपोशी एवं गागरे पेश की जाएगी बाद नमाज असर मीलाद शरीफ होगी।
उन्होंने बताया कि उर्स के दूसरे दिन मंगलवार को बाद नमाज फजर कुरान खानी होगी प्रातः 10 बजे से श्रद्धालुओं द्वारा चादरें व गागरें पेश की जाएंगी उसके बाद,बाद नमाज ईशा महफिल कव्वाली का भव्य आयोजन शुरू हो जाएगा। जिसमें बाहर से आए कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे जो देर रात तक चलेगा उर्स के तीसरे दिन बुधवार को बाद नमाज फजर कुरान खानी होगी प्रातः 10 बजे गुसल मजार शरीफ हजरत अरशद अली उर्फ माशुक अली होगा इसके बाद
प्रातः 11 बजे मजार शरीफ हजरत अरशद अली उर्फ माशुक अली वाइस ख्वाजा का कुल शरीफ संपन्न होगा और रंगे महफिल के बाद लंगर तकसीम के साथ उर्स का समापन होगा।