भरथना,इटावा। भरथना कृषि उत्पादन मण्डी समिति में मण्डी निरीक्षक के पद पर कार्यरत रहे ओमप्रकाश यादव “मंत्रीजी” के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में मण्डी अधिकारी व कर्मचारियों समेत आढती व गल्ला व्यापारियों ने उनका स्वागत सम्मान कर उनके कार्य एवं व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
मंगलवार को स्थानीय कृषि उत्पादन मण्डी समिति कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह के दौरान मण्डी निरीक्षक के पद पर कार्यरत रहे ओमप्रकाश यादव मंत्री जी अपनी करीब 36 वर्ष का सेवाकाल करने के साथ अधिवर्षता आयु पूर्ण करने व सेवानिवृत्ति पर मण्डी सचिव अनिल कुमार ने उनका माल्यार्पण,प्रतीक चिन्ह्र समेत शेष देयकों का भुगतान करके सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों, आढती व गल्ला व्यापारियों ने भी सेवानिवृत्त ओमप्रकाश यादव को उपहार आदि भेंटकर सेवाकाल के दौरान उनके कार्य, व्यवहार व सरल व्यक्तित्व की सराहना की है।
कार्यक्रम के दौरान लिपिक शिवकुमार,सर्वेश त्रिपाठी,अरूण यादव, सूरज कुमार,उमेश चन्द्र, शैलेन्द्र,रमेश यादव, बलराम सिंह आदि कर्मचारियों के अलावा एदल सिंह,सुरेन्द्र सिंह यादव,नीटू यादव,बलराज यादव,कमलेश यादव सहित कई व्यापारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।