ऊसराहार-ताखा,इटावा –ऊसराहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पाहकला ताखा में अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों रुपये के कीमती सामान चोरी कर लिया,और सनसनीखेज चोरी की घटना को अंजाम देकर बदमाश भोर होने से पहले चम्पत हो गए। घटना की जानकारी होने पर शिक्षकों व ग्रामीणों में हड़कंप मचने के साथ सनसनी फैल गई।
मामले की शिकायत ताखा क्षेत्र की पुलिस को दर्ज कराई गई,जिसपर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आपको बतादें ऊसराहार थाना के ग्राम पाहकला स्थित प्राथमिक विद्यालय में बेखौफ बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात बदमाशों ने प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर प्रवेश हुए और ऑफिस में रखा साउंड सिस्टम की मशीन,रसोई से मध्यान भोजन का सामान, पंखा,गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान चोरी कर भोर होने से पहले चम्पत हो गए। प्रधानाध्यापक ने चोरी गए सामानों की कीमत 50 हजार का अनुमान लगाया है।
उक्त विद्यालय घटित हुई चोरी की सूचना ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार को दी तो विद्यालय सहित ऑफिस का टूटा ताला देखकर सन्न रह गये।
शिक्षकों का कहना था कि आए दिन अज्ञात बदमाशों द्वारा प्राथमिक विद्यालय के सामानों को निशाना बनाया जा रहा है,लेकिन इसके बाद भी बदमाशों के विरुद्ध पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
शिक्षक ने ऊसराहार पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई को मांग की है।