ताखा-ऊसराहार,इटावा। सपा संस्थापक नेताजी मुलायल सिंह यादव के सहपाठी रहे लक्ष्मी नारायण यादव भी नही रहे,वे मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना के बाद से ही अस्वस्थ चल रहे थे। लक्ष्मी नारायण यादव के निधन की सूचना पर पूर्व कबीना मंत्री व जसबन्त नगर विधान सभा क्षेत्र की विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को उनके घर पहुचकर शोक व्यक्त किया है। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से ही लक्ष्मी नारायण दिनों दिन अस्वस्थ होते चले गए थे।
नेताजी मुलायम सिह यादव के साथी और सहपाठी रहे लक्ष्मी नारायण यादव निवासी ग्राम दौलतपुर थाना ऊसराहार का सोमवार की सुबह अचानक निधन हो गया लक्ष्मी नारायण यादव और नेताजी मुलायम सिंह यादव ने करहल के जैन इंटर कालेज मे एक साथ कक्षा नौ से बारह तक की शिक्षा ग्रहण की थी,और दोनो साथी एक बार फिर इसी कालेज मे शिक्षक बनकर छात्रों को शिक्षा दिलाई। एक ही कालेज मे पढने वाले दोनो छात्रों को एक साथ शिक्षक बनकर हजारों छात्रों को पढाया, बाद मे नेताजी मुलायम सिंह यादव राजनीत की ओर चले गए और लक्ष्मी नारायण जिला पंचायत इटावा के सरसईनाावर कालेज मे पढाने लगे वे इसी कालेज मे प्रिसिंपल के पद से विगत वर्ष 2001 मे एक रिटायर हो गए तब से वह अपने गांव दौलतपुर मे ही रह रहे थे। बीच-बीच वे अपने सहपाठी नेताजी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात भी करते रहते थे।
पिछले दिनो नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन की लक्ष्मी नारायण यादव को सूचना मिली जिसके बाद से वे अस्वस्थ हो गए थे,जिसपर कुछ दिन पहले ही शिवपाल सिंह यादव ने उन्हे इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया था। फिल्हाल उनका घर से ही उनका इलाज चल रहा था उनके पुत्र शैलेंद्र यादव ने बताया रविवार को वह सुबह घर से निकले और अचानक गिर पडे इसी दौरान उनका निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही शिवपाल सिंह यादव व व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव कुमार चीनी यादव के साथ उनके घर दौलतपुर पहुचे और परिवार को सांत्वना दी।