Thursday, December 26, 2024

ईट भट्टों का संचालन बिना एनओसी के नहीं हो-डीएम

Share

इटावा। जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में स्थापित, संचालित,बंद ईट भट्टों के सतत अनुश्रवण हेतु उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना सहमति के ईट भट्टों को नहीं संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर शहरी क्षेत्र में भट्टे हैं तो उनको गांव क्षेत्र में ले जाकर संचालित किया जाए।
उन्होंने यह भी अवगत कराया की ईट भट्टों का संचालन एनओसी के बगैर बिल्कुल नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 95 भट्टों के बंदी आदेश जारी किए जाने एवं बंदी आदेश जारी भट्टों को जिले में संचालित न होने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जय प्रकाश,नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौंड,समस्त उपजिलाधिकारी,खनन अधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स