भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र के नामजद एसएमआई द्वारा तौल में कम खाद्यान देने ऊपर से अभद्रता और धमकी देने से नाराज लामबंद हुए राशन डीलरों ने शुक्रवार को भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बतादें भरथना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सरैया के राशन डीलर आलोक कुमार बीते दिन गुरुवार को शासन से निर्धारित अपना खाद्यान उठाने पहुँचे थे,जहाँ मौजूद नामजद एसएमआई द्वारा राशन डीलर को जबरन कम बजनी खाद्यान की बोरियां उठाने पर मजबूर करने लगे। जिसका मौजूद राशन डीलर आलोक कुमार के साथ दो दर्जन से अधिक राशन डीलरों ने विरोध करते हुए कहा कि बोरी में 10 से 15 किलो बजन कम तौल में वे उपभोक्ताओं को राशन की कैसे पूर्ती करेंगे। जिसको लेकर नामजद एसएमआई ने राशन डीलर आलोक कुमार से अभद्रता करते हुए फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे डाली। एसएमआई कि अभद्रता और फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकियों से खफा क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक राशन डीलरों ने लामबंद होकर एसएमआई की कार्यशैली का भरथना तहसील मुख्यालय स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर राशन डीलरों ने नामजद भरथना एसएमआई की जांच कर कार्यवाही के सम्बन्ध में भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को शुक्रवार को एक प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय के साथ कार्यवाही की गुहार लगाई है।
उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को प्रार्थना पत्र सौंपने वालों में रमेश चंद,भीमसेन,श्रीदेवी,
अरविन्द कुमार,हाकिम सिंह,महेश चन्द,मेघनाथ सिंह,रामशंकर,इंद्रपाल सिंह,सौरभ यादव,सुनील कुमार,गौरव प्रताप सिंह,नीरज कुमार,चरन सिंह,बकता कुमारी सहित चार दर्जन से अधिक क्षेत्र के राशन डीलर मौजूद रहे।