इटावा:-सड़क सुरक्षा माह के 9 वें दिन वाहन चालकों की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक वी पी अग्रवाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डी एम सक्सेना, राजकुमार शर्मा यातायात निरीक्षक एवं परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस ने भरथना प्राइवेट बस अड्डा, रोडवेज बस स्टेशन पर वाहन चालक परिचालक एवं आम जनमानस को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए यातायात नियमों से जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त विशेष तौर पर गुड सेमेरिटन योजना के बारे में बताया गया साथ जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने पर ₹5000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने के संबंध में और सबसे अधिक सहायता पहुंचाने वाले 10 गुड सेमेरिटन को रुपए 100000 से पुरुस्कृत किये जाने के संबंध में जागरूक किया गया।
इस प्रक्रिया से दुर्घटना में घायलों को जल्दी इलाज मुहैया हो सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकती है । इस घटना में किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान भी नहीं किया जाएगा ।