इटावा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेंटमेरी इन्टर कालेज में स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचें एडीआईओएस डा. मुकेश यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत वासियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत और प्रासंगिक रहेंगे क्योंकि उन्होंने सर्वप्रथम भारत को विश्व गुरु की ओर अग्रसर किया था।उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उठो जागो और और निरंतर मेहनत करते रहो जब तक कि आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
सेंटमेरी के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी सदैव युवाओं को प्रगति की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते रहे, इसीलिए उनका जन्म दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी अपने विचारों और अपने आदर्शों के लिए पूरी दुनियां में जाने जाते हैं।
सेंटमेरी के शिक्षक व विद्यार्थियों ने नेशनल यूथ डे की बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाई,जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक राठौर ने सभी अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया।इस अवसर पर तरुण बाजपेई,डा.सुनील सेंगर सहित सेंटमेरी इन्टर कालेज के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।