Thursday, April 24, 2025

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 विभूतियों को किया सम्मानित

Share This

रविवार को कस्बा के जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन में समाजसेवी रमेश दत्त दीक्षित व डा0 ईश पाण्डेय की स्मृति में उ0प्र0 हिन्दी प्रेरणा संस्थान भरथना के तत्वाधान् में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप यादव व माउण्ट लिट्रा स्कूल के मालिक/शिक्षाविद् अतिवीर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया तथा संस्थान के अध्यक्ष/पूर्व मंत्री अशोक यादव, संयोजक अनिल दीक्षित, महामंत्री संजय दीक्षित, मनोज दीक्षित, आशीष दीक्षित, उत्कर्ष अकादमी कानपुर के निदेशक डा0 प्रदीप दीक्षित, पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव, पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि अजय यादव (गुल्लू), पूर्व जि0पं0स0 मनोज यादव (बण्टी) आदि ने मुख्य अतिथि समेत आगन्तुक अतिथियों व कविगणों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। तदुपरान्त कवियत्री डा0 भूमिका भूमि ने ‘‘माँ शारदे अभिनन्दन स्वीकार करो, आवाहन करो‘‘ पढकर ज्ञान की देवी की स्तुति कर कवि सम्मेलन को गति प्रदान की। साथ ही कवि रोहित चौधरी ने ‘‘लहू को पसीने सा बहाना जानते है हम‘‘, ‘‘माँ की ममता पर जिस्मानी रिश्ते भारी लगते हैं‘‘ पढकर राष्ट्रप्रेम व बदलते परिवेश पर गहरा कटाक्ष किया। वहीं कुँंअर जावेद कोटा ने ‘‘गीत अमर कर दे ऐसे अल्फाज कहाँ से लाऊँ‘‘, गजलकार अशोक यादव ने ‘‘सर उठाकर मुझे चलना सिखा दिया तुमने‘‘ पढकर खूब वाहवाही लूटी। साथ ही कवि सूरज राय सूरज व कवि सतीश मधुप, अनिल दीक्षित ने भी अपनी-अपनी रचनायें सुनाकर साहित्यप्रेमियों की जमकर तालियां बटोरीं तथा हास्य व्यंगकार लटूरी लट्ठ ने अपने हास्य अन्दाज में खूब लोटपोट कर गुदगुदाया। इस मौके पर रामपाल सिंह राठौर, रामकुमार यादव, सुशील चौधरी, अवधेश चौधरी, अनूप जाटव, पवन यादव, भगवान दास पोरवाल, वीरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र सिंह चौहान, गुरूनारायण कठेरिया, शिवपाल सिंह चौहान, असित पाल, बडे भदौरिया सहित सैकडों साहित्यप्रेमियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा पाण्डेय व सफल संचालन सतीश मधुप ने किया।उ0प्र0 हिन्दी प्रेरणा संस्थान भरथना के तत्वाधान् में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने रमेश दत्त दीक्षित स्मृति साहित्य सम्मान से सूरज राय सूरज जबलपुर, अवध नारायण स्मृति शिक्षक सम्मान से मुशीर अहमद खान, डा0 ईश्वरी प्रसाद पाण्डेय पत्रकारिता सम्मान से अमित मिश्रा इटावा, लक्ष्मी निवास दीक्षित स्मृति साहित्य सम्मान से डा0 भूमिका भूमि, डा0 ईश पाण्डेय स्मृति चिकित्सा सम्मान से डा0 डी0के0 दुबे इटावा, चौ0 शिवनाथ सिंह स्मृति वरिष्ठ नागरिक सम्मान से बैकुण्ठ नाथ पाण्डेय पहलवान, राजाराम पोरवाल स्मृति समाजसेवी सम्मान से अमित त्रिपाठी, हरसहाय यादव स्मृति शिक्षासेवी सम्मान से महेश सिंह कुशवाह, शारदेन्दु शरद स्मृति साहित्य सम्मान से विजय सिंह पाल, शान्ता माथुर स्मृति महिला सशक्तीकरण सम्मान से खुशबू यादव को सम्मानित किया गया। समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इन विभूतियों को संस्था की ओर से माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स