दर्पण पोर्टल पर राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद की राजस्व रैंकिंग में सुधार लाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आवकारी विभाग, मंडी आय, उपायुक्त उद्योग, औषधि विक्रय लाइसेंस, खाद्य एवं रसद विभाग, धान खरीद, परिवहन विभाग, राज्य कर (जीएसटी) विभाग, स्टाम्प सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की और सभी विभागों को अपनी-अपनी रैंकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्यों में तेजी लाने तथा डूडा को रैंक में सुधार हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व के क्षेत्र में जनपद की रैंकिंग में और अधिक सुधार लाना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करें। उन्होंने मंडी समिति से प्राप्त इंडिकेटर्स की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को मंडियों को लक्ष्य आवंटित कर नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
जीएसटी विभाग को वाहनों की जांच बढ़ाने एवं निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस विभाग की रैंकिंग में सुधार हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन को फेल हुए नमूनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ई-खसरा में रैंक सुधार एवं मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल सिंह, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, आवकारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

