उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर विभाग की प्राथमिकता केवल राजस्व संग्रह तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के व्यापारियों को जीएसटी की विधिक व्यवस्थाओं के प्रति जागरूक करना तथा इसके क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करना भी विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है कि व्यापारियों को सरल, पारदर्शी एवं सुगम कर प्रणाली का लाभ मिल सके।
इसी क्रम में जनपद इटावा में व्यापारिक गतिविधियों के प्रोत्साहन, पंजीकरण आधार में वृद्धि, राजस्व बढ़ोतरी तथा स्थानीय स्तर पर जीएसटी 2.0 से जुड़े सुधारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 17 जनवरी 2026 को प्रातः 11:30 बजे प्रेरणा सभागार, विकास भवन, इटावा में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी इटावा, अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, इटावा सहित राज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान उद्यमियों, करदाताओं एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ सीधा संवाद स्थापित कर जीएसटी से संबंधित समस्याओं, सुझावों एवं व्यावहारिक अनुभवों पर चर्चा की जाएगी।
उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर ने समस्त अधिवक्तागण, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं व्यापारिक संगठनों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रतिनिधियों एवं अधिक से अधिक व्यापारियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता कर इसे सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी से ही इस संवाद कार्यक्रम को सार्थक बनाया जा सकेगा।

