सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टिक्सी मंदिर के पास भाजपा जिला मंत्री जितेन्द्र गौड द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने सहभागिता करते हुए पार्टी पदाधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं व आमजन को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता, सेवा और एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और सद्भावना मजबूत होती है।

कार्यक्रम में भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया और जनसेवा के इस कार्य की सराहना की।


