इटावा नगर के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी (पुलिस लाइन के सामने) स्थित बाबा बर्फ़ानी सेवा समिति के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा व उत्साह के साथ किया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। उन्होंने मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन आपसी भाईचारे, सौहार्द और सेवा भावना को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, समिति के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बाबा बर्फ़ानी सेवा समिति द्वारा किए गए इस आयोजन की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाला बताया।

