इटावा:- माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले स्टेडियम इटावा में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी इटावा श्री अजय कुमार गौतम जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नियमित प्रैक्टिस चाहे वो खेलों के लिए हो या किसी अन्य कार्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है । युवक वर्ग की 400 मीटर दौड़ का मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया । जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी वॉलीबॉल दौड़ लंबी कूद बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने बताया की स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को राष्ट्र की ऊर्जा बताया है ,और खेल इस ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए जरूरी है खेलो से अनुशासन लीडरशिप टीम बिल्डिंग जैसे गुणों का निर्माण होता है | कबड्डी युवती वर्ग में चौधरी सुघर सिंह जसवंतनगर ने हिंदू विद्यालय जसवंतनगर की टीम को हराकर 12-09 से जीत हासिल की कबड्डी युवक वर्ग में कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें जसवंतनगर विजेता वही इटावा उपविजेता रहा युवक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सैफई और पाली भरथना के रोमांचक मुक़ाबले में 27-25 के दो पॉइंट की बड़त से सैफ़ई ने जीत हासिल की एवं पाली भरथना उपविजेता रही वही युवती वर्ग के वॉलीबॉल में एस पी एस जसवंतनगर विजेता रहा सुघर सिंह जसवंतनगर उपविजेता।
युवक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में रोशन प्रथम आकाश द्वितीय एवं नारायण तृतीय स्थान पर रहे युवती वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कविता प्रथम संध्या द्वितीय ख़ुशी तृतीय स्थान पर रही । लंबी कूद युवक वर्ग में आशीष प्रथम सुमित द्वितीय ऋषभ तृतीय स्थान पर रहे । लंबी कूद युवती वर्ग में कीर्ति प्रथम प्रतिज्ञा द्वितीय एवं साक्षी तृतीय स्थान पर रही । बैडमिंटन युवक वर्ग में अभिनव प्रथम राम द्वितीय स्थान पर रहे वही युवती वर्ग में रिया प्रथम एवं धानी द्वितीय स्थान पर रही ।
कार्यक्रम के समापन समारोह में श्रीमति सरिता भदौरिया विधायक इटावा सदर रही उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारो को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा सभी विजेता प्रतिभागियों को उनके द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएँ दी गई । कार्यक्रम में पूर्व युवा कल्याण अधिकारी हरीश चंद्र तिवारी , माय भारत के लेखाकार श्रवण कुमार बाथम, मंच संचालन डॉ सुशील सम्राट जी द्वारा किया गया ।पीटीआई अजय पाल सिंह यादव वेद प्रकाश नृपेंद्र चतुर्वेदी प्रदीप कुमार यादव अमित यादव कौशलेंद्र दीपक धर्मेंद्र जंग बहादुर आशीष द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गई माय भारत स्वयंसेवक रितिका, दीपेश आदि उपस्थित रहे ।

