विश्व एएमआर (एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस) जागरूकता सप्ताह (18–24 नवम्बर) के अंतर्गत माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा दिवस 7 (24 नवम्बर 2025) को सीएचसी सैफई में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व तथा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान टीम ने ग्रामीण एवं स्थानीय नागरिकों को दवाओं के सुरक्षित, सही और जिम्मेदार उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को समझाया गया कि बिना डॉक्टर की सलाह दवाएं लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। सही मात्रा में, सही समय पर और पूरा कोर्स करना एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस रोकने में अत्यंत आवश्यक है।
फैकल्टी सदस्यों और रेज़िडेंट डॉक्टरों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर लोगों को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य एंटीबायोटिक दुरुपयोग को रोकना और जिम्मेदार दवा सेवन की संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।
सीएचसी में आयोजित यह जागरूकता गतिविधि एएमआर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुई।

