हर पोशाक एक कहानी बनी, हर मुस्कान एक उत्सव!
बाल दिवस के इस उल्लासपूर्ण अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के नर्सरी और एल.के.जी. के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगों और रचनात्मकता का मनमोहक प्रदर्शन किया।

सुपरहीरो से लेकर कहानी-पात्रों तक, बच्चों ने अपनी आकर्षक वेशभूषा और आत्मविश्वास से सबका मन मोह लिया। उनकी मासूम अदाएं और जोश से भरी ऊर्जा ने विद्यालय परिसर को उत्साह और आनंद से भर दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की कल्पनाशीलता और आत्म-अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था। शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय परिवार ने सभी नन्हे सितारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा —
“हमारे नन्हे सितारों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ — यूँ ही बड़े सपने देखते रहो और उज्जवल भविष्य की ओर चमकते रहो!”

