बकेवर:- जनता कॉलेज, बकेवर के भौतिकी विभाग द्वारा “Advances of Material Science in Physics” विषय पर एक एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश किशोर त्रिपाठी ने की, जबकि संयोजन का कार्य डॉ. प्रकाश दुबे ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
सेमिनार में स्नातकोत्तर के छात्रों ने आधुनिक भौतिकी एवं पदार्थ विज्ञान के नवीन आयामों पर अपने शोधपत्र एवं विचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में प्रो. ललित गुप्ता एवं डॉ नवीन अवस्थी निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता परिणामों में प्रथम स्थान पर देवेश कुमार, एम.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर मयंक कुमार शुक्ला, एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर, तथा तृतीय स्थान पर शिवांश मिश्रा, एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर रहे।
इसके अतिरिक्त लिमी पटेल, एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर और निष्ठा, एम.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी, विज्ञान संकाय की डीन प्रो. नलिनी शुक्ला एवं प्रो. ए.के. पांडेय ने विजेताओं को बधाई दी और विद्यार्थियों को ऐसे शैक्षणिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार विद्यार्थियों में अनुसंधान प्रवृत्ति एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन। उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दुबे द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ डी.जे. मिश्रा, डॉ मनोज यादव, डॉ इंदु बाला मिश्रा, रिंकी धनगर एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुज कुमार पंकज दुबे सहित कॉलेज के छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

