जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापक संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस बल ने प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंडों और संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने बिना कागज़ात वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं जनपद में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण कायम रहे।

                                    