पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीकृष्ण यादव की धर्मपत्नी के निधन पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान प्रो. यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण यादव की धर्मपत्नी का निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
शोक व्यक्त करने पहुंचे सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने भी परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की तथा इस दुःख की घड़ी में धैर्य और शक्ति की कामना की।

