भरथना- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुड़ैना (समसपुरा) में रविवार की शाम करीब 5 बजे घर के अन्दर एक महिला कोमल उर्फ सोनाली (22 वर्ष) पत्नी बृजेश कुमार का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक-फिंगर प्रिंट टीम बुलाकर घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।
घटनास्थल पर रोती बिलखती मृतका की बुजुर्ग सास प्रेमा देवी पत्नी सियाराम ने पुलिस को बताया कि मृतका उसकी छोटी पुत्रवधु थी, उसका बेटा ट्रक ड्राइवर है, वह ट्रक लेकर पंजाब गया हुआ था। जबकि घटना के दौरान वह बकरियां चराने गई हुई थी और बीमार ससुर सियाराम घर के बाहर दोपहर में एक कमरे में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि बकरियां चराकर वापस लौटने पर घर का दरवाजा अन्दर से बन्द देख वह काफी समय तक अपनी पुत्रवधु कोमल को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती रही। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने पड़ोस के घर से अपनी छत पर पहुंचकर जब घर में प्रवेश किया, तो देखा उसकी पुत्रवधु कोमल घर के अन्दर कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रही थी। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उसके बेटे बृजेश की मात्र दो वर्ष पूर्व कोमल के साथ शादी हुई थी। कोमल की फांसी लगने से मौत की खबर मिलते ही उसके मायके वाले गांव पहुंच गए हैं। जबकि पत्नी कोमल की मौत की खबर सुनकर ट्रक पंजाब में छोड़कर पति बृजेश गांव पहुंचा।