नगर के मोहल्ला बरहीपुरा में शारदीय नवरात्र महोत्सव के शुभ अवसर पर विराजमान माता रानी के पण्डाल में पूजा-अर्चना का आयोजन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पहुँचकर माता रानी के दरबार में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
विधायक सरिता भदौरिया ने विधि-विधान से माता रानी की आराधना की और नगरवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि नवरात्र का पर्व शक्ति उपासना का प्रतीक है और यह समाज को एकजुट होकर सद्भाव एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।