वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं। इस मौके पर विभिन्न मामलों से संबंधित फरियादी पहुंचे और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
एसएसपी ने सभी प्रार्थना पत्रों (शिकायतों) को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
जनसुनवाई में लोगों ने पुलिस प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन एसएसपी द्वारा दिया गया।