24 अगस्त को आश्राबाद कॉलोनी में धर्म रक्षा समिति द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी हिन्दू भाई-बहिनों ने अपना समय और सहयोग देकर उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की आरती के साथ हुई। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
इस अवसर पर जिलासचिव मोहित दिवाकर, नगर अध्यक्ष विष्णु सोनी, महामंत्री अंकुस मिश्र, कार्यक्रम प्रमुख आकाश कुमार तथा धर्म रक्षा समिति के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता, संस्कार और भाईचारे का संदेश देते हैं। उपस्थित सभी लोगों ने आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर करते रहने का संकल्प लिया।
यह आयोजन स्थानीय स्तर पर श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बना, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।