उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई के अस्थि रोग विभाग एवं सैफई ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में हड्डी एवं जोड़ सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को ट्रॉमा सेंटर सेमिनार हॉल में शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया।
इस वर्ष सप्ताह की थीम “Old is Gold – 360° Care for Elderly” रही, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल को प्राथमिकता दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया। उन्होंने बुजुर्गों की देखभाल को समाज का नैतिक दायित्व बताया और विश्वविद्यालय में जल्द ही सुपर-स्पेशियलिटी जेरियाट्रिक केयर ओपीडी शुरू करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में डॉ. डी.के. दुबे, डॉ. रमा कांत यादव, डॉ. पी.के. जैन, डॉ. आदेश कुमार, डॉ. एस.पी. सिंह सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों व पदाधिकारियों ने विचार रखे।
विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि जनजागरूकता और रोकथाम भी है।
शैक्षणिक सत्र में डॉ. अजय राजपूत और डॉ. राजीव कुमार ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य से संबंधित व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद जोहेब और डॉ. यश श्रीवास्तव ने किया। आयोजन सचिव प्रो. (डॉ.) हरीश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सप्ताहभर चले अभियान में विशेष जेरियाट्रिक ओपीडी, जागरूकता अभियान, पर्चे वितरण और वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर जैसे कई आयोजन किए गए।