आज श्री केदारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय अभिषेक यादव ‘अंशुल’ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ माननीय सांसद श्री जितेंद्र दोहरे, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’, जिला महासचिव वीरू भदोरिया, सपा जिला प्रवक्ता विक्की गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत ‘डुल्ले’, सुनील यादव, नीलेश यादव, अखिलेश वर्मा एवं ब्रजेश लोधी सहित कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
सभी जनप्रतिनिधियों ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण में स्थानीय लोगों से भेंट कर उन्होंने जनसमस्याओं को भी जाना और भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी जनहित में निरंतर काम करती रहेगी।
मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे, जिन्होंने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से संपन्न कराया गया।