फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतावली नहर के पास 27 जुलाई की शाम एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। दोनों बेहोशी की हालत में नहर किनारे पड़े मिले थे। घटना की जानकारी प्रेमी दीपेन्द्र उर्फ दीपक ने अपनी बहन को दी थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताया गया कि प्रेमिका मधु, निवासी पुरानी तहसील भरथना, की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान 29 जुलाई, मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं प्रेमी दीपेन्द्र उर्फ दीपक (22 वर्ष) पुत्र बाबूराम, निवासी रानीपुर थाना भरथना, को उसके परिजन जिला अस्पताल से भरथना में एक निजी डॉक्टर के पास ले गए थे। बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन सैफई ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।