Friday, August 1, 2025

दतावली नहर के पास विषाक्त पदार्थ सेवन करने वाले प्रेमी-प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत

Share This

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतावली नहर के पास 27 जुलाई की शाम एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। दोनों बेहोशी की हालत में नहर किनारे पड़े मिले थे। घटना की जानकारी प्रेमी दीपेन्द्र उर्फ दीपक ने अपनी बहन को दी थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बताया गया कि प्रेमिका मधु, निवासी पुरानी तहसील भरथना, की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान 29 जुलाई, मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई।

वहीं प्रेमी दीपेन्द्र उर्फ दीपक (22 वर्ष) पुत्र बाबूराम, निवासी रानीपुर थाना भरथना, को उसके परिजन जिला अस्पताल से भरथना में एक निजी डॉक्टर के पास ले गए थे। बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन सैफई ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स