Monday, July 21, 2025

स्कूली वैन पलटने से छात्र-छात्रायें जख्मी

Share This

भरथना- विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम दिवरासई अंतर्गत दिवरासई-अपूरपुरा- टडा सम्पर्क बम्बा मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब सवा 7 बजे नन्हें-मुन्हें छात्रों से भरी एक विद्यालय की मैजिक वैन अज्ञात कारणों के चलते पलट गई। जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्रायें जख्मी हो गए। घटना के दौरान स्कूली वैन में मौजूद छात्र-छात्राओं में बुरी तरह चीख पुकार मच गई। घटना को देख व छात्र-छात्राओं की आवाज सुनकर खेतों पर कृषि कार्य कर रहे कृषक अपना काम छोड़कर घटनास्थल की ओर दौड पडे और मैजिक में फंसे घायल छात्र-छात्राओं को निकालकर स्कूल संचालक को सूचित कर घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा।

स्कूल के प्रबन्धक अखिलेश कुमार ने बताया कि रोज की तरह स्कूल वैन छात्र- छात्राओं के लेकर स्कूल पहुंच रही थी। घटनास्थल पर पहुंचते ही अचानक वैन बहक गई और बम्बा की पटरी से टकराकर पलट गई। घटना में छात्र-छात्राएं मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। जिन्हें इलाज के बाद सुरक्षित उनके घर भेजा गया है।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स