भरथना- विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम दिवरासई अंतर्गत दिवरासई-अपूरपुरा- टडा सम्पर्क बम्बा मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब सवा 7 बजे नन्हें-मुन्हें छात्रों से भरी एक विद्यालय की मैजिक वैन अज्ञात कारणों के चलते पलट गई। जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्रायें जख्मी हो गए। घटना के दौरान स्कूली वैन में मौजूद छात्र-छात्राओं में बुरी तरह चीख पुकार मच गई। घटना को देख व छात्र-छात्राओं की आवाज सुनकर खेतों पर कृषि कार्य कर रहे कृषक अपना काम छोड़कर घटनास्थल की ओर दौड पडे और मैजिक में फंसे घायल छात्र-छात्राओं को निकालकर स्कूल संचालक को सूचित कर घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा।
स्कूल के प्रबन्धक अखिलेश कुमार ने बताया कि रोज की तरह स्कूल वैन छात्र- छात्राओं के लेकर स्कूल पहुंच रही थी। घटनास्थल पर पहुंचते ही अचानक वैन बहक गई और बम्बा की पटरी से टकराकर पलट गई। घटना में छात्र-छात्राएं मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। जिन्हें इलाज के बाद सुरक्षित उनके घर भेजा गया है।