भरथना- कस्बा के मुहल्ला बृजराज नगर निवासी आराधना देवी पत्नी मनोज कुमार ने अपने 15 वर्षीय इकलौते पुत्र दीपांशु के गायब हो जाने के सम्बन्ध में भरथना पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पुलिस को सौंपे प्रार्थना पत्र में पीडित महिला आराधना देवी ने बताया कि रोज की तरह उसका इकलौता 15 वर्षीय बेटा दीपांशु कस्बा के इटावा रोड स्थित मुहल्ला कृष्णा नगर से गुरुवार की सुबह सबा 5 बजे दूध लेने निकला था, लेकिन वह दूध लेने नहीं पहुंचा और वह पूरे दिन गुजरने के बाद भी वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों को आशंका है कि उसका बेटा रास्ते से कहीं गायब हो गया है। परिजनों ने सभी रिश्तेदारी व मिलने वालों के यहाँ खोजबीन कर ली है, लेकिन लापता बेटे का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पीड़ित महिला के प्रार्थना पत्र को लेकर लापता दीपांशु की तलाश शुरू कर दी है।