Monday, May 19, 2025

मौसम का करवट बदला 5 डिग्री गिरा तापमान किसानों को मिली बारिश की सौगात

Share This

इटावा : शुक्रवार को अचानक हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास था, जो शुक्रवार को घटकर 35 डिग्री से नीचे पहुंच गया। इस बदलाव से न सिर्फ आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, बल्कि किसानों को भी फसलों के लिए लाभ होने की उम्मीद है।

किसानों के लिए वरदान

कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय खेतों में खड़ी सब्जियों और अन्य फसलों को तेज धूप और गर्म हवाओं से नुकसान पहुंच रहा था। ऐसे में बारिश से मिट्टी में नमी बढ़ने और फसलों को राहत मिलने की संभावना है। किसान ब्रजमोहन ने बताया, पिछले कई दिनों से लू चल रही थी, जिससे सिंचाई की जरूरत बढ़ गई थी। यह बारिश हमारे लिए वरदान साबित होगी

आगे भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। गुरुवार रात से शुरू हुई तेज हवाओं के बाद शुक्रवार सुबह बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स