इटावा : जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने आज प्रातः 9:15 बजे नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी, चौगुर्जी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में केवल 1 शिक्षिका और 1 रसोईया ही उपस्थित मिले, जबकि छात्र उपस्थिति की स्थिति चौंकाने वाली थीजि लाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर की जांच में पाया गया कि कक्षा 1 , 1 नामांकित, 01 उपस्थित कक्षा 2 9 नामांकित, उपस्थित कक्षा 3 9 नामांकित, 1 उपस्थित कक्षा 4 15 नामांकित, 1 उपस्थित कक्षा 5 16 नामांकित उपस्थित कुल 50 नामांकित बच्चों में से मात्र 3 बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे जो शिक्षा विभाग की गंभीर उपेक्षा को उजागर करता है इस गंभीर लापरवाही पर जिलाधिकारी शुक्ल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA और खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नियमित निरीक्षण न होने के कारण ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने तत्काल निर्देश जारी करते हुए कहा कि
जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण 50 नामांकित बच्चों में सिर्फ 3 उपस्थित शिक्षा अधिकारियों पर नाराजगी

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।