Friday, July 4, 2025

लखना में भीमराव अम्बेडकर समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंबेडकर जयंती सप्ताह के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

Share This

बकेवर:- लखना कस्बे में बसपा और भीमराव अम्बेडकर समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंबेडकर जयंती सप्ताह के तहत रविवार को आकर्षक झांकियों के साथ डा अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। चिलचिलाती धूप में निकाली गई शोभायात्रा में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।

शोभायात्रा नगर पंचायत कार्यालय से शुरू की गई, जो माता देवी नगर, नहर बाजार, महेश्वरी मोहाल, सदर बाजार, सब्जी मंडी, बाईपास तिराहे होते हुए पचपेड़ा स्थित अंबेडकर पार्क पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बाबा साहब के अलावा, भगववान बुद्ध, गुरुनानक जी, महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास , कांशीराम जी आदि की झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

शोभायात्रा का शुभारंभ बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी बलबीर व जिला प्रभारी अमर चन्द्र दोहरे ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जिला प्रभारी जितेन्द्र बौद्ध जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जाटव, कमलेश अंबेडकर जितेन्द्र दोहरे रविन्द्र कुमार संदीप गौतम, अक्षित कुमार संदीप गौतम आदि ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।

चिलचिलाती धूप में संयोजक मास्टर अमर चन्द्र दोहरे के नेतृत्व में शुरू हुई इस शोभायात्रा में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी हिस्सेदारी की। शोभायात्रा के आगे बाइक पर सवार होकर चल रहे युवा पंचशील और समरसता का संदेश देते चल रहे थे।

लखना रामलीला मैदान के पास लखना राज रिषभ शंकर शुक्ला मातादेवी नगर में चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल, सभासद प्रताप पाल, दिनेश कुशवाहा उर्फ छैया लकी जौहरी, वीरु दोहरे आदि ने शोभायात्रा का जोरदार स्वागत कर जलपान कराया ।

Share This
Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स