एमनीव ग्रुप द्वारा संचालित माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, इटावा ने अपने नए शैक्षणिक सत्र की भव्य शुरुआत गायत्री महायज्ञ एवं हवन-पूजन के साथ की। कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों के उच्चारण और पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात विद्यालय परिसर में विधिवत हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आहुतियाँ अर्पित कर विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा के उत्थान के लिए प्रार्थना की।
विद्यालय के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव ने इस अवसर पर कहा, “गायत्री महायज्ञ न केवल आध्यात्मिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।” कार्यक्रम में चेयरमैन अतीवीर सिंह यादव, वाइस चेयरमैन डॉ. विकास यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर सलील यादव, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, मुख्य वित्तीय अधिकारी मोहम्मद आरिफ, विनयशील पठानिया सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।