Thursday, April 3, 2025

एमनीव ग्रुप व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में SAVRAYA-2025 में चमके प्रतिभा के सितारे

Share This

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, इटावा के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सैंड आर्ट और विद्यार्थियों की प्रतिभा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध, एमनीव ग्रुप द्वारा आयोजित माउण्ट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्रांगण में 31 मार्च 2025 को विद्यालय का भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री रविंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाने चाहिए, ताकि वे अपने जीवन में नैतिक मूल्यों का पालन करें और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनें।

इस मौके पर जे.के. हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉ. मनोज यादव, उत्तर प्रदेश मुख्य पत्रकार कार्यकारिणी संघ से अमित मिश्रा जी, पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ. कैलाशचंद्र यादव, शूटिंग रेंज में तीन बार स्वर्ण पदक विजेता श्री चंद्रमोहन तिवारी, केकेडीसी के प्राचार्य डॉ. शिवराज सिंह यादव, चित्रगुप्त स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश यादव, पुलिस मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल श्री अभिषेक सक्सेना, थियोसोफिकल स्कूल के प्रिंसिपल श्री अनूप मिश्रा, सेवनहिल्स इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री सौरभ यादव, नारायण कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, सेंट मारिया स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती इंदुमती, आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. निर्मल चंद्र वाजपेयी, एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल की श्रीमती वर्षा सिंह, कोचिंग इंडस्ट्री से मित्तल जी, अमित द्विवेदी, गौरव चौधरी तथा श्री कश्मीर यादव जी सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने वाग्देवी की कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में सैंड आर्टिस्ट वेणुगोपाल ने अपनी अनूठी कला के माध्यम से विद्यालय के चेयरमैन श्री अतिवीर सिंह के जीवन को रेत पर उकेरा, जिससे उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा को जीवंत रूप मिला। छात्र-छात्राओं ने मंच पर नृत्य, नाटक और कला के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया। लोक नृत्य, आधुनिक नृत्य और सामाजिक संदेश से ओतप्रोत नाटकों ने सभी का मन मोह लिया। गणपति वंदना, अद्तीय भारत पर छायाचित्र, घूमर, त्रिसैन्य देशभक्ति पूर्ण कार्य, हण्ड्रेड हैण्ड ऑफ माता ऐक्ट, कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी अभिभावकों को देर रात तक रोके रखा । कलकी ऐक्ट एवं यूवी ऐक्ट कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे।

प्रसिद्ध कोरियोग्राफर श्री मुदस्सर खान ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उनकी उपस्थिति से आयोजन विशेष बन गया और बच्चों को प्रेरणा मिली। कार्यक्रम के अंत तक उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अतिवीर सिंह ने कहा, “SAVRAYA-2025 हमारे छात्रों के उत्साह, उनकी मेहनत और उनके उज्ज्वल भविष्य का प्रतिबिंब है। हमारा उद्देश्य बच्चों को न केवल शिक्षा में उत्कृष्ट बनाना है, बल्कि उनमें नैतिकता, कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना भी है। इस तरह के आयोजन उन्हें आत्मविश्वास और सृजनात्मकता से भर देते हैं, जो उनके संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है।”

विद्यालय के प्रिंसिपल श्री पंकज शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, हम उन्हें न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि कला, संगीत, नृत्य और नाटक में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। अंत में, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। “विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को ‘नारायण-सावित्री’ स्कॉलरशिप प्रदान कर उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं की कशिश तथा कक्षा 12वीं के दिशा सिंह चौहान एवं अभय राठौर को प्रत्येक ₹21,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई । कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन डॉ. विकास यादव, प्रबंध निदेशक श्री सलिल यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री मोहम्मद आरिफ, प्रोग्राम हेड श्री विनयशील पठानिया तथा सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

“SAVRAYA-2025” का यह आयोजन सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। बच्चों की प्रस्तुतियों, कोरियोग्राफर्स के मार्गदर्शन, सैंड आर्टिस्ट की कला और दर्शकों की सराहना ने इसे एक ऐतिहासिक उत्सव बना दिया। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स