क्षेत्र के ग्राम कुंजपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला नट बजानिया समाज का प्रख्यात नट मेला गुरुवार को मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन गांव के नट बाबा आसाराम मंदिर के परिसर में किया गया।
इस अवसर पर विधिवत हवन-पूजन संपन्न कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदगी राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मेले में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा।
स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन में भाग लेकर सुख-समृद्धि की कामना की। यह मेला नट बजानिया समाज के धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक माना जाता है।