इटावा सफारी पार्क में 16 मार्च को शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया। जन्म के बाद प्रारंभिक घंटों तक शेरनी ने शावकों को दूध नहीं पिलाया, लेकिन रात्रि में शावकों के कई प्रयासों के बाद उन्होंने दूध पीना शुरू कर दिया। अब शेरनी नियमित रूप से अपने शावकों को दिन में 10 से 12 बार दूध पिला रही है।
सफारी पार्क प्रशासन द्वारा शेरनी और उसके शावकों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, दो शावक पर्याप्त मात्रा में दूध पी रहे हैं, जबकि एक शावक अपेक्षाकृत कम दूध पी रहा है। हालांकि, शेरनी अपने सभी शावकों के साथ अच्छा व्यवहार कर रही है।
सामान्यतः शेरनी तीन माह तक अपने शावकों को दूध पिलाती है, जिसके बाद शावक ठोस आहार के रूप में मांस खाना शुरू कर देते हैं। इटावा सफारी पार्क के सलाहकार गुजरात के डॉ. सी.एन. भुवा, पशुपालन विभाग के डॉ. आर.के. सिंह, सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डॉ. रोबिन सिंह यादव और डॉ. शैलेन्द्र सिंह द्वारा लगातार शेरनी और उसके शावकों की सेहत पर नजर रखी जा रही है।
सफारी प्रशासन ने शेरनी और शावकों की सुरक्षा और देखभाल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। विशेषज्ञों की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि शावकों का विकास स्वस्थ तरीके से हो। यह खबर वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशी का अवसर है और इटावा सफारी पार्क के संरक्षण प्रयासों की सफलता को दर्शाती है।