थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। ग्राम मानपुरा निवासी 35 वर्षीय रोहित की सांड की टक्कर से बाइक समेत नहर में गिरने के कारण मौत हो गई। रोहित, जो जयराम सिंह के पुत्र थे, भागवत कथा सुनकर अपने गांव से लौट रहे थे। नहर के रास्ते बाजार की ओर जाते समय अचानक एक सांड ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रोहित संतुलन खो बैठे और सीधे नहर में जा गिरे। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण वह डूबने लगे।
आसपास के लोगों ने उनकी आवाज सुनकर बचाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद उन्हें नहर से बाहर निकाला गया और तुरंत निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोहित के भतीजे अखिलेश ने बताया कि गांव में भागवत कथा का आज अंतिम दिन था। रोहित मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे और उनके परिवार में केवल वृद्ध मां हैं, क्योंकि पिता का पहले ही निधन हो चुका है। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।