बकेवर थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर हुए अलग-अलग हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
बकेवर थाना क्षेत्र के सिक्सलेन हाईवे पर नारायण कोल्ड स्टोर के समीप औरैया से इटावा की तरफ जा रही बैगनार कार में अज्ञात वाहन ने पीछे से कट मार दिया। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी हादसे में कार चालक पवन कुमार पुत्र विशुनदयाल निवासी पीपल का अड्डा थाना सिविल लाइन गम्भीर रुप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर बिजौली चौकी इंचार्ज अलख निरंजन मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जहां घायल पवन का उपचार चल रहा है। वहीं हादसे में उक्त फोरव्हीलर कार क्षतिग्रस्त होकर हाईवे किनारे गड्ढे में जा गिरी। इसी क्रम में बकेवर भरथना मार्ग पर भगवती गेस्ट हाउस के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन युवक घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से घायलों विकल पुत्र अजीत सिंह निवासी कछियान मुहाल लखना चंदन कुमार, व धीरेन्द्र सिंह निवासी शाला मंदिर जनपद औरैया को उपचार हेतु बकेवर स्थित पच्चास शैया चिकित्सालय में उपचार के लिऐ भिजवाया गया जहां विकल की हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिऐ रेफर कर दिया गया।