NABL & NABH प्रमाणित स्वधा हॉस्पिटल में अब मरीजों को हर प्रकार की अल्ट्रासाउंड जांचों की सुविधा उपलब्ध होगी। हॉस्पिटल में नई अल्ट्रासाउंड मशीनों का विधिवत पूजन कर इन्हें मरीजों की सेवा के लिए समर्पित किया गया। इस अवसर पर चौधरी सुघर सिंह ग्रुप के एमडी अनुज मोंटी यादव, हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अंजली यादव और एडमिन डॉ. आकांक्षा यादव उपस्थित रहे।
स्वधा हॉस्पिटल में अब गर्भावस्था जांच, हृदय की हलचल, थायरॉइड, स्तन, टेस्टिस, पेट, पेल्विस, छाती, ग्रंथियों, जोड़, मांसपेशियों और ट्यूमर की पहचान जैसी सभी उन्नत अल्ट्रासाउंड जांचें विशेष रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी। मरीजों को यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक दी जाएगी।
डॉ. अंजली यादव ने बताया कि यह सुविधा गर्भवती महिलाओं की देखभाल में विशेष रूप से मददगार होगी। साथ ही, अस्पताल में आने-जाने की समस्या को देखते हुए 15 किलोमीटर तक मुफ्त एंबुलेंस सेवा भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और स्वधा हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।